कौन -कौन से अधिकारी हैं जांच एजेंसी के रडार पर।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल
जांच एजेंसी सीबीआई के द्वारा दर्ज एफआईआर की अगर मानें तो छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन में हुए फर्जीवाड़े की जड़ में कई ब्यूरोक्रेट ,कांग्रेसी नेता और उनके रिश्तेदार फंस सकते हैं . जिन्होने फर्जीवाड़ा करते हुए पद, पावर के दम पर प्रतिष्ठा पाया . कुछ अन्य संदिग्ध लोगों की अगर बात करें तो उनके नाम प्रमुख तौर पर इस प्रकार से हैं —
1- तत्कालीन राज्यपाल के सचिव अमित खलको का बेटा निखिल खलको और बेटी नेहा खलको (डिप्टी कलेक्टर )
- बस्तर नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी पी.एल ध्रुव की बेटी साक्षी ध्रुव (डिप्टी कलेक्टर )
- कांग्रेस पार्टी नेता के ओएसडी का बेटा प्रखर नायक (वित्त विभाग )
- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की बेटी अनन्या अग्रवाल ,डिप्टी कलेक्टर
- कांग्रेस पार्टी नेता सुधीर कटियार के दामाद शशांक गोयल (डिप्टी कलेक्टर )
6 . कांग्रेस पार्टी नेता का बेटा राजेन्द्र कुमार कौशिक (डिप्टी कलेक्टर )