विगत लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया।इसका ठीकरा यूपी से कम सीटें को लेकर योगी बाबा को घेरने की तमाम नाकाम कोशिश की गई लेकिन कुछ लोगों का ये दांव योगी आदित्य नाथ को और ऊँचाई पर पहुंचाने वाला बन गया।
सोशल मीडिया में योगी आदित्य नाथ के पक्ष में लोग खुलकर उतरे और यहाँ तक कह डाला कि जिनके नाम पर बाबा ने एतराज़ किया उनको टिकट देकर केंद्र में बैठे चंद लोगों ने खुद भाजपा की लुटिया डुबो दी।
वहीं सूत्रों की मानें तो मोदी शाह की जोड़ी ने अति आत्मविश्वास में महाराष्ट्र में नितिन गड़करी को भी कम आंकना शुरू किया लेकिन गड़करी की लोकप्रियता कम हुई नहीं बल्कि और बढ़ गई।
पुख़्ता सूत्रों की मानें तो राजस्थान में वसुंधरा राजे भी इशारे में मोदी पर कटाक्ष कर संघ के पुराने लोगों की प्रशंसा कर अपनी मंशा जता चुकी हैं।
ऐसे में योगी आदित्य नाथ का नितिन गड़करी के राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यक्रम में आना और लंबे समय तक साथ रहने को लेकर राजनैतिक दलों समेत विश्लेषकों में भी कौतूहल है।
योगी आदित्य नाथ दो दिन दिल्ली में रहेंगे अब इसे लेकर योगी गडकरी के मिलन के बाद के समीकरणों पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं।

By admin

You missed