डीजीपी नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिखाए तल्ख तेवर जानिए किस राज्य सरकार को इस मामले में अवमानना का नोटिस जारी किया।
प्रकाश सिंह फैसले के उल्लंघन को लेकर झारखंड सरकार को नोटिस जारी।
प्रकाश सिंह फैसले में अधिकारियों को एक पद पर कम से कम दो साल तैनात रखने का दिशा-निर्देश सभी राज्यों को दिया गया ।
झारखंड सरकार ने एक्टिंग डीजीपी नियुक्त कर दिया जो फैसले के अनुरूप नहीं है। क्योंकि यूपीएसपी पैनल से नाम मंगाने होते हैं और इसी के चलते दायर अवमानना याचिका पर राज्य सरकार और एक्टिंग डीजीपी से जवाब तलब किया गया है।
झारखंड सरकार द्वारा कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार को अवमानना का नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के मुताबिक कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति राज्य सरकार नही कर सकती है।