सचिव स्तर के आईएएस रह चुके और पूर्व विधायक की मुसीबत अब ईडी के कारण और बढ़ने वाली है।
IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ED द्वारा एक और बड़ी कार्रवाई हुई है।जांच एजेंसी ED द्वारा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में हुई सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई।कुछ बेनामी संपत्ति सहित काफी संदिग्ध लेनदेन से जुड़े मामले में हुई सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई।जांच एजेंसी को सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले हैं कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, सबूत सहित अन्य जानकारियां। सूत्र के मुताबिक जल्द ही उन सबूतों और दस्तावेजों को खंगालने के बाद उसे जांच एजेंसी ईडी अपनी सहयोगी जांच एजेंसी के साथ भी कर सकती है साझा। सूत्र के मुताबिक आने वाले दिनों में इस केस से जुड़े कई आरोपियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें। गौरतलब है कि इसी मामले में 9 जुलाई को भी दिल्ली, पंजाब और बिहार के कई इलाकों में की गई थी सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई।