महामाया धार्मिक उत्थान समिति के मुख्य संरक्षक  टीएस सिंहदेव, आदित्येश्वर शरण सिंह देव  की पहल पर वरिष्ठ जनों के द्वारा हाथी पखना, गणपति धाम और गर्दन पाठ में पूजा पाठ कर सरगुज़ा वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्राथना की गई। हाथी पखना में स्वयं भू प्रकट श्री गणेश जी वर्तमान में तिरपाल के नीचे विराजमान हैं, उनकी छत निर्माण के लिए  टीएस सिंहदेव ने समिति की ओर से 111000 रुपये देने की घोषणा की। नव निर्मित गणेश भगवान की मंदिर के लिए भी उन्होंने 11000 रुपये देने की घोषणा की। साथ ही साथ गर्दनपाठ का भी जीर्णोद्धार महामाया धार्मिक उत्थान समिति के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान कई वरिष्ठ जन समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि कुछ भाजपाई आज शाम को यहाँ कार्यक्रम करने वाले थे जिसमें राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा के भी उपस्थित होने की सूचना थी मगर सरगुजा में कबीलों में बंटी भाजपा कांग्रेस के दिग्गज टी एस सिंहदेव से इस मामले में कुछ करने से पहले ही शिकस्त खा गई।

By admin