सरगुजा के अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए आज एक बड़ी पहल की जा रही है।
अंबिकापुर से बहुप्रतीक्षित विमान सेवा की शुरुआत के लिए आज अंबिकापुर के माँ महामाया विमान तल में आज दोपहर बाद 72 सीटर विमान के उतरने का ट्रायल किया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि ‘पहल’ से बातचीत करते हुए सरगुजा के सांसद चिंतामणि महाराज ने हवाई सेवा शुरू करने को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बताया था।
अब देखना ये है कि इस ट्रायल के बाद और कितना समय यहाँ से हवाई सेवा शुरू होने में लगता है।
सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार और राज्य की भाजपा सरकार केंद्र सरकार की घरेलू उड़ान योजना के तहत इस एअरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए अब तेजी से लगी हुई है।
लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने पहल से बातचीत में इसे सही बताया है।
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने पहल से बातचीत में बताया है कि 72 सीटर विमान बिलासपुर एअरपोर्ट से अंबिकापुर के लिए उड़ान भर चुका है।