सरगुजा के अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए अभी तक कोई दिन निश्चित नहीं हो पाया है।
कई लोग 26 सितंबर से अंबिकापुर के माँ महामाया विमान तल से हवाई सेवा शुरू करने की बात कर रहे थे लेकिन सूत्रों की मानें तो 26 सितंबर को हवाई सेवा शुरू होने और एअरपोर्ट के उद्घाटन की बात अब सही नहीं है।
अंबिकापुर से बहुप्रतीक्षित विमान सेवा की शुरुआत के लिए विगत दिनों अंबिकापुर के माँ महामाया विमान तल में 72 सीटर विमान का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया था।
ग़ौरतलब है कि ‘पहल’ से बातचीत करते हुए सरगुजा के सांसद चिंतामणि महाराज ने हवाई सेवा शुरू करने को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बताया था।
अब देखना ये है कि इस ट्रायल के बाद और कितना समय यहाँ से हवाई सेवा शुरू होने में लगता है।
सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार और राज्य की भाजपा सरकार केंद्र सरकार की घरेलू उड़ान योजना के तहत इस एअरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए अब तेजी से लगी हुई है।
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने पहल से बातचीत में कहा है कि अंबिकापुर के दरिमा माँ महामाया विमान तल से रायपुर और बनारस को कनेक्ट करने में एयरलाइन का भी फायदा है और यहाँ की जनता का भी।इस मुद्दे पर वो राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय उड्डयन मंत्री से भी अनुरोध करने वाले हैं।
ग़ौरतलब है कि पहल ने ही सबसे पहले अंबिकापुर से 72 सीटर विमान के ट्रायल की ख़बर ब्रेक की थी।
अभी आगे की तिथि निश्चित नहीं हो पाई है जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार है।