Supreme Court Breaking Details and Chattisgarh/Mumbai ‘s Mahadev Application Case :

महादेव ऐप मामले में गिरफ्तार सुनील दम्मानी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है

विदेश जाने की अनुमति पर लगी रोक, कुछ शर्तों के साथ मिली है राहत

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी सुनील दम्मानी को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दिया है। सुनील को 15 दिन में ED कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। कोर्ट की अनुमति के बिना देश छोड़ने पर रहेगी रोक। हाइकोर्ट ने महादेव सट्टा ऐप मामले में दोनों भाईयो हवाला कारोबारी सुनील और अनिल दम्मानी को जमानत देने से इंकार कर दिया था। इससे पहले महादेव सट्टा ऐप मामले में दोनों भाईयो को ईडी ने गिरफ्तार किया था।दरअसल, दोनों दम्मानी भाई महादेव सट्टा एप में करोड़ों का हवाला करने के आरोपी हैं. ईडी ने दोनों आरोपियों को अगस्त माह के आखिरी हफ्ते में गिरफ्तार किया था।केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के द्वारा इसी मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा सहित 10 लोगों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को पिछले साल अंजाम देते हुए कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।जांच एजेंसी द्वारा इस मामले में दम्मानी के अलावा उनके भाई अनिल दम्मानी, छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक चंद्र भूषण वर्मा और रायपुर निवासी सतीश चंद्राकर को भी पिछले साल गिरफ्तार किया गया था।

ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग मामला दुर्ग जिले के मोहन नगर पुलिस स्टेशन में अवैध जुआ ऐप ‘महादेव’ के खिलाफ 2022 में राज्य पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है।

By admin

You missed