कल 7 अक्टूबर को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक आमंत्रित की है उस बैठक में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय शाम 7:00 बजे रायपुर से नई दिल्ली रवाना हो रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सली  व फोर्स के बीच हुई मुठभेड़ में लगभग 31 नक्सली मारे गए यह एक बड़ी घटना है ।छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा को भी बुलाया गया है लेकिन चर्चा कुछ और भी है।
राजधानी रायपुर में और प्रदेश भाजपा कार्यालय में गरमा गरम चर्चा  है कि वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी को नई दिल्ली क्यों बुलाया गया है ? क्या कोई बड़ी घटना या फिर कोई बड़ा निर्देश या कोई बड़ी शिकायत का निराकरण करने की बात तो नहीं है हालांकु चर्चा तो कई किस्म की है।
मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तीनों आज 6 अक्टूबर को रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो कुछ मंत्रियों की गंभीर शिकायत भी केंद्रीय संगठन तक पहुंच गई है जिसे लेकर छत्तीसगढ में भाजपा सरकार की किरकिरी आने वाले समय में न हो इस पर भी मंथन हो सकता है।

छत्तीसगढ में निरंकुश होते नौकरशाह भी सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं।कुल मिलाकर कई बातें गंभीर हैं।

By admin

You missed