मोहब्बत की दुकान,जातिवाद,पहलवान पालिटिक्स,अग्निवीर का विरोध जी हाँ ये सब कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आजमाया लेकिन जलेबी सबसे अधिक चर्चा का विषय बन गई।
ग़ौरतलब है कि हरियाणा में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत का दावा किया था।
और तो और राहुल गांधी ने आक्रामक प्रचार कर इस बार जलेबी को भी चुनाव में एक रोचक विषय बनाकर रोज़गार से जोड़ने की कोशिश की मगर चुनाव नतीजों के आते ही जलेबी आज भाजपाईयों के मुँह का मनपसंद मिठाई बन गई।
और तो और तथाकथित बड़े न्यूज़ चैनलों में हरियाणा में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत की बात एकतरफा दिखाई जा रही थी जैसा कि छत्तीसगढ़ में भी 2023 में दिखाया गया था मगर परिणाम के बाद न्यूज़ चैनल में चल रहे अधिकांश EXIT POLL आज हरियाणा को लेकर ग़लत साबित हुए।
हारने के बाद कांग्रेस तंत्र पर सवाल उठा रही है वहीं भाजपा के प्रवक्ता चुटीले अंदाज़ में कह रहे हैं कि “राहुल जी जलेबी फ़ैक्ट्री में नहीं मेहनत करने वाले हलवाइयों के हाथ बनती है।”
बहरहाल इस चुनाव में जलेबी जिस तरह से चुनाव में आई उस पर छत्तीसगढ़ के रहने वाले और देश के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट सागर ने एक बेहतरीन कार्टून बनाकर जिस तरह चुनाव के परिदृश्य को उकेरा है वो चर्चा का विषय बन गया है।
प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट सागर की ये कृति ‘पहल’ के माध्यम से हम आप सबके सामने ला रहे हैं।
आलोक शुक्ल, संपादक पहल।