: Chattisgarh ED investigation and Arrested Suspended IAS officer on Corruption Case:
डीएफएफ घोटाला मामले में माया वारियर के बाद निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू को ईडी ने किया गिरफ्तार
केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डीएफएफ घोटाले में निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू को 17 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया है . हालंकी रानू साहू की गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले तत्कालीन असिस्टेंट कमिश्नर रहीं माया वारियर को इसी मामले में गिरफ्तारी किया गया था । माया वारियर छत्तीसगढ़ में आदिवासी विकास विभाग की तात्कालिक असिस्टेंट कमिश्नर पद पर कार्यरत रही थी . जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक ये दोनों अधिकारी आपस में काफी करीबी रहीं हैं और इनका आपस में भी अवैध तौर पर अर्जित करोड़ों रुपये के लेनदेन का आरोप है . लिहाजा इसी मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में विस्तार से तफ्तीश की गई और मामले की तफ्तीश के दौरान मिले सबूतों और कई अन्य गवाहों के आधार पर पहले माया वारियर उसके एक दिन के निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू को जांच एजेंसी ईडी के द्वारा गिरफ्तार किया गया . जांच एजेंसी ईडी की कस्टडी में माया वारियर 23 अक्टूबर तक है ,इस हिरासत के दौरान उससे विस्तार से पूछताछ की जाएगी .
महादेव बैटिंग एप मामले में हो रही है फ़िल्म अभिनेत्रि तमन्ना भाटिया से ED की पूछताछ
गुवाहाटी स्थिति ED दफ्तर में तमन्ना भाटिया से ED पूछताछ