अंबिकापुर के दरिमा मां महामाया विमान तल का उद्घाटन 20 अक्टूबर को होगा।
विमानन विभाग के द्वारा ये कार्ड जारी कर प्रशासन को भेज दिया गया है।
हालांकि अभी 19 सीटर विमान से उद्घाटन कर औपचारिकता ही पूरी की जाएगी।रूट निर्धारण और उडाई नियमितीकरण में अभी समय लग सकता है।
72 सीटर विमान शुरू होने में कुछ और भी इंतज़ार करना पड सकता है।