CBI ने छत्तीसगढ़ में CGPSC के पूर्व चेयरमैन तमन सिंह सोनवानी और बजरंग पॉवर एंड इस्पात के डायरेक्टर को 45 लाख की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये पैसे छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन के 2021 की परीक्षा में सलेक्शन के लिये लिये गये थे।
गौरतलब है कि टामन सिंह सोनवानी छत्तीसगढ में पीएससी परीक्षा में कांग्रेस सरकार के समय चेयरमैन थे और इसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ।
टामन सिंह सोनवानी पर आरोप बहुत गंभीर और संगीन हैं।टामन सिंह सोनवानी से कई राज खुल सकते हैं जिससे कई लोगों के राज उगलवाकर कई लोग राडार पर आ सकते हैं।
“CBI ARRESTS TWO ACCUSED INCLUDING THEN CHAIRMAN OF CGPSC CHHATTISGARH
Name of the arrested accused :
- Taman Singh Sonwani, then Chairman, CGPSC
- Shravan Kumar Goyal, then Director of Shri Bajarang Power and Ispat Ltd., Raipur