ईडी जांच और रायपुर सर्च ऑपरेशन मामला।
पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र पाटिल ने एक न्यूज चैनल को बताया – सुप्रिया सुले से जुड़े तीन टेप हैं। इन टेप में उन्हें पता है कि बिटकॉइन गौरव के पास था। वह साफ तौर पर कहती हैं कि चुनाव के लिए नकदी की जरूरत है और बिटकॉइन बेचने का निर्देश देती हैं। आवाज निस्संदेह सुप्रिया सुले की है
पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र पाटिल ने एक न्यूज चैनल सीएनएन न्यूज 18 को बताया: “मैंने दस्तावेज हासिल कर लिए हैं, जिसमें बताया गया है कि यह कैसे किया गया।”
गौरतलब है कि आज ईडी ने बिटकॉइन मामले में रायपुर में गौरव मेहता के यहां रेड की है।