छत्तीसगढ़ भाजपा संसदीय दल की बैठक
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के आवास में हुई ।
बैठक में
छत्तीसगढ़ के विकास एवं संगठन महापर्व पर हुई चर्चा।
बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय महासचिव अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी रहे मौजूद रहे। इसके अलावा देवेन्द्र प्रताप सिंह (राज्यसभा सांसद, छत्तीसगढ़) बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर सांसद) संतोष पाण्डेय (राजनांदगांव सांसद) विजय बघेल (दुर्ग सांसद) चिंतामणि महराज (सरगुजा सांसद) राधेश्याम राठिया (रायगढ़ सांसद) कमलेश जांगड़े (जांजगीर-चांपा सांसद) रूपकुमारी चौधरी (महासमुंद सांसद)महेश कश्यप (बस्तर सांसद)भोजराज नाग (कांकेर सांसद) भी शामिल थे।