संसद भवन /सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पूर्व विधायक हुआ गिरफ्ता

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश के बालाघाट के पूर्व विधायक किशोर समरीते को गिरफ्तार किया है । आरोपी NSUI से भी जुड़ा था ,फिर जनता दल से जुड़ा था, उसके बाद 2007 समाजवादी पार्टी से जुड़ा। उसके बाद विधायक भी बना। इस पर करीब 17 मामले दर्ज है …जिनमे आर्म्स एक्ट एक्सटॉर्शन, दंगे हैं ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशोर समरीते ने क्षेत्र की समस्याएं हल नहीं होने को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। उस पत्र में दिल्ली स्थित नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की धमकी दी थी
कोलार के आर्चड पैलेस से किया गिरफ्तार…दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर भोपाल पुलिस से मांगी थी मदद….दिल्ली पुलिस ने भोपाल पुलिस को नहीं दी मामले की जानकारी।दिल्ली पुलिस पूर्व विधायक समरीते को कोर्ट में पेश करने के लिए दिल्ली के लिए निकली है, जिसे कल दिल्ली कोर्ट में पेश करेंगे।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में मध्यप्रदेश से पूर्व विधायक की तस्वीर

इसी आरोपी ने संसद भवन को बारूद से उड़ाने की दिया था धमकी

By admin

You missed