छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभावशाली आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री, पूर्व वन मंत्री जो हमेशा जनता के हित में जनता के लिए आवाज उठाते रहे हैं आज भी उन्होंने 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जाम वाल को एक पत्र प्रेषित कर छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स को उनका रुके हुए भुगतान को नियमानुसार करने हेतु पत्र प्रेषित कर समस्या का तत्काल निराकरण करने का अनुरोध किया है।
ननकी राम कंवर ने ही भूपेश सरकार के समय भी पीएमओ को भ्रष्टाचार के प्रमाण अपने पत्र से भेजे थे जिस पर केंद्रीय एजेंसी ने कार्रवाई की थी।
इससे एक बात ये भी स्पष्ट हो रही है कि राज्य में सरकार आखिर किस सिस्टम से काम कर रही है जो यहां के मामले को भाजपा के पूर्व मंत्री को केंद्र सरकार के पास भेजना पड़ रहा है और हस्तक्षेप के लिए लिखना पड़ रहा है इससे राज्य सरकार के सिस्टम पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं जिसे अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता।