मैनपाट सीईओ पर व्याख्याता की नियुक्ति के समाचार को पहल ने आज प्रसारित किया जिस पर तत्काल कलेक्टर विलास भोसकर ने अपने ही आदेश को निरस्त कर दिया है।
ख़बर के कुछ ही देर में गिरीश गुप्ता को सीईओ के पद के प्रभार से मुक्त कर तहसीलदार संजय सारथी को वहां के सीईओ पद पर नियुक्त करने का आदेश दिया है।
ख़बर पर तत्काल त्वरित कार्रवाई से विभाग के लोग अंदर ही अंदर कलेक्टर विलास भोसकर की प्रशंसा कर रहे हैं।
अंदरखाने ये भी बात सूत्रों के हवाले से आ रही है कि अब कलेक्टर पूरे जिले में चमक धमक और रौबदार पदों पर आसीन लोगों पर भी विभागीय नज़र बना रहे हैं जिससे प्रशासन पर उंगली न उठे।