बस्तर संभाग सहित सरगुजा व अब कुछ अन्य जगहों पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में धर्मांतरण का मुद्दा लगातार उठ रहा है।अपने स्तर पर बस्तर संभाग में सर्व आदिवासी समाज संघर्ष कर रहा है।
बस्तर के लोहण्डीगुडा में सर्व आदिवासी समाज ने अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखा है और ईसाई मिशनरी के 25 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में रोक लगाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार दोनों को धर्मांतरण के मुद्दे पर कोई कड़े कानून को बनाना चाहिए क्योंकि लगातार आदिवासियों में नाराजगी भी बढ़ रही है और इस तरह के मुद्दे लगातार गरमा रहे हैं।
दुर्ग, धमतरी ,बालोद में भी धर्मांतरण को लेकर कई घटनाएं सामने आई हैं पारिवारिक कलह भी सामने आया है।
डबल इंजन की सरकार को इस दिशा में शीघ्र कोई कारगर काम करना चाहिए जिससे इस सुलग रहे मामले का निदान हो।