- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कसकर से जुड़ी प्रॉपर्टी को जांच एजेंसी ED ने किया जप्त।
जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक इकबाल कासकर और उसके गुर्गों के द्वारा अवैध तौर पर अर्जित संपत्ति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत हुई है ये कार्रवाई।मुंबई स्थित नेपोलिस टॉवर में स्थित कुछ फ्लैट को जांच एजेंसी द्वारा किया गया है अटैचमेंट।
जांच एजेंसी द्वारा इस मामले में तफ्तीश के दौरान इसरार, मुमताज़ शेख समेत कई आरोपियों के खिलाफ की गई तफ्तीश इसमें आरोपियों द्वारा अवैध तौर पर वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग करके अर्जित करोड़ो रूपये को रियल एस्टेट के कारोबार में किया गया था निवेश।इस मनी लॉन्ड्रिंग के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम और धौंस का भी किया गया था प्रयोग।