वन विभाग का घोटाला,पूर्व वन मंत्री के बेटे से पूछताछ।
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व मंत्री रहें हरक सिंह रावत के बेटे को बुलाया गया है पूछताछ के लिए।
हरक सिंह रावत के बेटे तुषित रावत से जांच एजेंसी ED द्वारा हो रही है पूछताछ।
कल गुरुवार को हरक सिंह रावत के बेहद खास महिला मित्र लक्ष्मी राणा से हुई थी पूछताछ।
उत्तराखंड से जुड़ा वन विभाग घोटाला से जुड़े मामले में हो रही है पूछताछ।
इस वन विभाग से जुड़े घोटाला मामले में कई फॉरेस्ट विभाग से जुड़े अधिकारियों की भी हो चुकी है पूछताछ।
जांच एजेंसी ईडी की देहरादून दफ्तर में हो रही है लक्ष्मी राणा से पूछताछ।
ये मामला उस वक्त का है जब हरक सिंह रावत उत्तराखंड सरकार में वन मंत्री थे।
सीबीआई (CBI ) ने पिछले साल 2023 में इस मामले में दर्ज किया गया था एफआईआर।
सीबीआई द्वारा दर्ज FIR के आधार पर ED की बढ़ी थी तफ्तीश का दायरा।
तफ्तीश में सीबीआई को पता चला की 163 पेड़ों की कटाई के स्थान पर करीब 6,903 पेड़ों को काटा गया।