वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा में स्पष्ट दिशानिर्देश थे कि इसमें डिजिटल माप हो मगर प्रतिभागियों के बहुत अधिक होने का हवाला और मशीनें जानबूझकर कम मंगाकर परीक्षा के बीच में ही डिजिटल की जगह मैनुअल का षडयंत्र कर गोला फेंक और ऊंची कूद में कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने बड़ा खेल कर डाला और वन मंत्री को भी नहीं बताया जिससे पूरी परीक्षा संदेह के घेरे में आ गई है।

छत्तीसगढ में वन विभाग में वन रक्षक (,Forest Guard ) के लिए 1484 पद पर भर्ती निकाली जिसमें 4 लाख 32 हजार 841 लोगों ने भाग लिया, कडी मेहनत की मगर इन लाखों बेरोजगारों की मेहनत पर कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की कारगुजारी से पानी फिर गया।
छत्तीसगढ के राजनांदगांव, रायगढ समेत कुछ और जिलों के DF0 इस मामले में घिर सकते हैं। गौरतलब है कि राजनांदगांव जिले से ही पुलिस आरक्षक की भर्ती में घोटाले का सूत्रपात हुआ था और अब वन विभाग में भी वही हो रहा है।
इस मामले की भनक केंद्रीय जांच एजेंसिंयों को भी लग चुकी है और वो अलर्ट मोड पर आ चुकी हैं।

शाम होते होते छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वन विभाग में इस भर्ती में फर्जीवाड़े की जांच की मांग सीबीआई से कराने के लिए कर डाली है जिससे वन विभाग के कुछ बड़े अधिकारियों में बेचैनी है।सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ के वन मंत्री को भी इस षड्यंत्र की भनक नहीं लगने दी गई और अब मामले के खुलासे के आसार से भाजपा संगठन और वन मंत्री भी वन विभाग के कुछ षड्यंत्रकारियों से सख़्त नाराज़ बताए जा रहे हैं।

हैदराबाद की एक कंपनी को जिसे इसके डिजिटल माप का ठेका दिया था उसमें भी वन विभाग के एक बडे अधिकारी जो तेलंगाना के हैं उनकी भूमिका इसमें संदिग्ध बताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

प्रेस विज्ञप्ति

प्रदेश भर के सभी जिलों में चल रही आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द किया जाये – दीपक बैज

अभी तक की भर्ती प्रक्रिया की जांच कराई जाये

वन विभाग में चल रही वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया को भी रद्द किया जाये

रायपुर/31 दिसंबर 2024। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश भर के सभी जिलों में चल रही पुलिस एवं वन आरक्षक भर्ती प्रक्रिया रद्द किया जाये। अभी तक की भर्ती प्रक्रिया की जांच कराई जाये। हैदराबाद की निजी कंपनी जो वन विभाग और पुलिस विभाग में शारीरिक परीक्षा करवा रही उसको ब्लेक लिस्टेड किया जाये। कंपनी और सरकार में बैठे हुए लोग मिलीभगत कर करके नौकरियां बेच रहे। हैदराबाद की इसी निजी कंपनी को अलग-अलग जिलों में लगभग 6000 आरक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इसी सरकार में ही पूर्व में इसी कंपनी ने वन रक्षकों की भर्ती में फिजिकल टेस्ट के इवेंट को कवर किया था, उस पर भी अनेकों सवाल उठे, लेकिन आज तक सरकार ने जांच कराना तक जरूरी नहीं समझा। भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा सत्ता में बैठे बड़े लोगों के संरक्षण के बिना संभव ही नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार नौकरियों का व्यापार कर रही है। प्रदेश में वन एवं पुलिस की भर्तियों में बोलियां लग रही। कांग्रेस मांग करती है इन भर्तियो को रोक कर पूरी भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई से अथवा उच्च न्यायालय के जज से जांच करवाई जाये। जिलों में आरक्षक भर्ती के साथ वन विभाग में वन रक्षकों की भर्ती में भी घपले हो रहे है। पूरे प्रदेश के सभी जिलों में चल रही आरक्षक भर्ती और वन विभाग की भर्तियों में खुले आम बोलियां लगाई जा रही है। राजनांदगांव आरक्षक भर्ती के भ्रष्टाचार का खुलासा भी हो चुका है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बड़े अधिकारियों और सत्ता रूढ़ नेताओं चहेतो की भर्तियां सुनिश्चित करने शारीरिक परीक्षण में अधिक नंबर पक्षपात पूर्वक दिया जा रहा है। हैदराबाद की एक कंपनी को वन एवं पुलिस विभाग में शारीरिक परीक्षण का ठेका दिया गया। कंपनी से मिली भगत करके पूरा गड़बड़ किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस एवं वन भर्ती प्रक्रिया को रद्द करके फिर से शारीरिक परीक्षण करवाया जाये।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कोरिया, मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में शारीरिक परीक्षा में पक्षपात करने के लिये सभी चहेते उम्मीदवारों को एक ही दिन शारीरिक परीक्षण के लिये बुलवाया गया। इन अभ्यार्थियो का जिस दिन परीक्षण होना था उस दिन उनसे तबयित खराब होने आदि का बहाना बना कर आवेदन लिया गया तथा सभी को एक आरक्षित दिन बुलाया गया। एक ही दिन दौड़ने वाले 40 उम्मीदवारों को चयन सूची में शामिल किया गया, जो उम्मीदवार दौड़ में असफल हुये उनको लंबी कूद तथा गोला फेंक में 25-25 नंबर देकर पात्र बनाया गया। दौड़ में असफल हुये अभ्यर्थी गोला फेंक और लंबी कूद में 50 अंक पा गये। राजनांदगांव आरक्षक भर्ती मामले में भी इसी प्रकार की गड़बड़ियां हुई है।

सुशील आनंद शुक्ला
अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed