सरगुजा,बलरामपुर,कोरबा,बिलासपुर के कलेक्टर रह चुके आईएएस संजीव कुमार झा पर पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने बेहद गंभीर आरोप लगाकर इनके भ्रष्टाचार की लंबी सूची तैयार कर कई जगहों पर शिकायत की है।

छत्तीसगढ में ईडी और सीबीआई की बड़े मामलों में पड़ताल जारी है।

पूर्व मंत्री और भाजपा के ईमानदार नेता ननकीराम कंवर लगातार भ्रष्टाचार के मामले भूपेश सरकार के समय से ही प्रमाण सहित उठा रहे हैं जिस पर केंद्रीय एजेंसी भी संज्ञान ले चुकी हैं।

भूपेश सरकार के पसंदीदा और बड़े बड़े ज़िलों के विवादित कलेक्टर संजीव कुमार झा पर ननकीराम कंवर अब लगातार प्रहार कर रहे हैं।

डीएमएफ मद हो या मनरेगा सहित कुछ और मद इनमें कोरबा के पूर्व कलेक्टर रहने के दौरान संजीव कुमार झा ने किस कदर बंदरबांट की है उसकी जांच के लिए ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री मोदी,गृहमंत्री अमित शाह समेत ईडी और सीबीआई को पत्र तो लिखा ही है साथ ही केंद्रीय मंत्री से मुलाक़ात कर भ्रष्टाचार के इस बड़े मामले पर संज्ञान लेने की बात कही है।

संजीव कुमार झा की शिकायत ननकीराम कंवर ने सीबीआई से की उसका पत्र।
ईडी से पूर्व कलेक्टर संजीव कुमार झा की शिकायत।
ननकीराम कंवर ने केंद्रीय खनिज मंत्री जी किशन रेड्डी से दिल्ली में मुलाक़ात कर शिकायत की।

ननकीराम कंवर की शिकायत पर आईएएस इफ्फत आरा समेत दो बड़े अधिकारियों पर केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को नोटिस जारी की जिसे ‘पहल’ ने कल ही प्रकाशित किया है।

स्पष्ट है कि जिस तरह ननकीराम कंवर प्रमाण दे रहे हैं उससे भ्रष्ट नौकरशाह बेचैन हैं और भयाक्रांत हैं कि कब किसका नंबर आ जाए।

पूर्व सरकार के समय कलेक्टरों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे मोदी से की है।

आलोक शुक्ल, संपादक पहल।

By admin

You missed