महापौर पद के लिए भाजपा की गाइडलाइन जारी।
महापौर पद के लिए जिला समिति नाम को संभागीय समिति को अपने अनुशंसा के साथ भेजेगी।जिस पर संभागीय समिति मंथन करने के बाद उस सूची को प्रदेश चयन समिति के पास भेजेगी और अंतिम निर्णय प्रदेश चयन समिति करेगी।
कहीं के महापौर पद के लिए आवश्यकता पड़ी और विवाद ज्यादा हुआ तो प्रदेश चयन समिति/प्रदेश भाजपा संगठन केंद्रीय संगठन के पास निर्णय के लिए भेज देगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष/नगर पालिका अध्यक्ष/और महापौर के नाम की सूची 25 जनवरी तक जारी कर दी जाएगी।