ED investigation Breaking and Chattisgarh:
540 करोड़ के छत्तीसगढ़ में ईडी द्वारा लेवी और ट्रांसपोर्ट घोटाला मामले में 100 से ज्यादा संपत्तियां अटैचमेंट ,कई कांग्रेसी नेता आए हैं जांच एजेंसी के रडार पर
केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (Directorate of Enforcement ,ED ) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए छत्तीसगढ़ कोयला लेवी और ट्रांसपोर्ट घोटाला ( Illegal Coal levy scam of Chhattisgarh ) मामले में तफ्तीश के दौरान मिले सबूतों और दर्ज बयानों के आधार पर छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चित और पूर्व सरकार के कई बड़े नेताओं सहित कई पूर्व मंत्रियों का बेहद करीबी रहे सूर्यकांत तिवारी और अन्य आरोपियों ( Suryakant Tiwari and others ) से संबंधित करीब 100 से ज्यादा चल -अचल संपत्तियों को अटैच कर लिया गया है . जांच एजेंसी ईडी की रायपुर जोनल ऑफिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई में जिन संपत्तियों को अटैच ( Raipur Zonal Office has provisionally attached ) किया गया है उसका सरकारी मूल्य करीब 49.73 करोड़ बताया गया है जबकि इन चल -अचल संपत्तियों का आज की तारीख में बाजार मूल्य 100 करोड़ से भी ज्यादा आंका जा रहा है . जांच एजेंसी के द्वारा इस कार्रवाई के दौरान काफी मात्रा में ज्वेलरी , महंगी कार , कई बैंकों में जमा नकदी और कई अलग -अलग इलाकों में स्थित प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है . जांच एजेंसी के मुताबिक अभी तक हुई तफ्तीश के मुताबिक छत्तीसगढ़ कोयला लेवी और ट्रांसपोर्ट घोटाला मामले में करीब 540 करोड़ का फर्जीवाड़ा का आंकड़ा सामने आया है . आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है
वहीं सूत्रों की मानें तो बस्तर के बाद सरगुजा समेत अन्य जगहों पर कुछ कांग्रेस के नेता जांच एजेंसियों के राडार पर हैं साथ हीं एक पूर्व मंत्री के सीए पर भी बेनामी संपत्ति के मामले में कई तथ्य जुटाए जा रहे हैं।इन तथ्य में नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर जिस तरह काली कमाई की गई है उससे जांच एजेंसी कडियों को जोड़कर और भी तथ्य जुटाने में लगी हुई हैं।