Money Laundering Case Details of Chattisgarh’s IAS Case :

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद छत्तीसगढ़ की आईएएस अधिकारी रानू साहू सहित अन्य की ओर से दायर याचिका पर आज 6 फरवरी को सुनवाई करेगा

पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि इस मामले में सह आरोपी को जमानत मिल चुकी है, लिहाजा रानू साहू को भी अंतरिम जमानत दी जाए। कोर्ट ने कहा था कि यह अंतरिम जमानत का मामला नही है। नियमित जमानत का मामला है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, जिसके बाद ईडी ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। बता दें कि केंद्रीय एजेंसी राज्य में मनी लॉन्ड्रिंग मामले के साथ ही कथित कोयला खनन और शराब घोटाले की जांच कर रही है, जिसमें उसने कई नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के अलावा आईएएस अधिकारियों सहित कुछ प्रमुख अफसरों को जांच के घेरे में लिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *