रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड में दो भाजपाईयों की नियुक्ति लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

इसमें महाराष्ट्र के नागपुर के भास्कर भाऊ जो कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समर्थक हैं इनकी और भाजपा के सरगुजा के मुकेश तिवारी का नाम है।

भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश तिवारी को रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड जेडआरयूसीसी सदस्य के रूप में पुनः नियुक्त किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक के पत्र में इस नियुक्ति का आदेश जारी हुआ है। क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति, उच्च स्तर की एक ऐसी समिति है जो रेल यात्रियों की आवश्यकताओं के मद्देनजर,सेवाओं में सुधार के लिए रेल मंत्रालय को परामर्श देती है।


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने रेलवे बोर्ड के अनुमोदन उपरांत, बीसवीं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति जेडआरयूसीसी के सदस्यों की नियुक्ति आदेश जारी किया है, जिसमें सरगुजा संभाग से भाजपा नेता मुकेश तिवारी को सदस्य नियुक्त किया गया है। रेल सुविधा विस्तार, समस्याओं और मांगों को लेकर निरंतर सक्रिय रहे मुकेश तिवारी अंबिकापुर- रेणुकूट और अंबिकापुर- कोरबा रेल लाइन को लेकर लंबे समय से प्रयासरत रहे हैं। नियुक्ति संबंधी आदेश जारी होने के बाद जेडआरयूसीसी सदस्य मुकेश तिवारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद चिंतामणि महाराज का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जेडआरयूसीसी के पिछले दो सालों के अनुभव के आधार पर वह इस दायित्व का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए, क्षेत्रीय विकासऔर रेलवे से जुड़ी हर समस्या व सुझावों को उचित स्तर पर अपने माध्यम से रखेंगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन, भारतीय रेलवे का महत्वपूर्ण क्षेत्र है और सरगुजा इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्थान है। रेलवे से संबंधित समस्याओं के समयबद्ध समाधान का भरसक प्रयास किया जाएगा। कोरबा अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन निर्माण के साथ,अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त प्लेटफार्म के लिए राशि स्वीकृति और जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed