छत्तीसगढ में वन विभाग में भरपूर भ्रष्टाचार लगातार फल फूल रहा है।लगातार बड़ी शिकायत के बाद भी वन विभाग में कोई कार्रवाई नहीं होना चर्चा में रही है।

गौरतलब है कि भूपेश सरकार के समय भी लेंटाना में जबरदस्त घोटाला हुआ और मरवाही,बस्तर संभाग समेत सरगुजा में भी कई घोटाले को अंजाम देकर राशि का बंदरबांट किया गया।

अंततः बस्तर संभाग के सुकमा जिला मुख्यालय के वन मंडल अधिकारी को निलंबित कर ही दिया गया आदेश की कॉपी अब विधान सभा सत्र में चर्चा का विषय है।

सूत्रों की मानें तो सरगुजा संभाग में भी एक डीएफओ जो सीधे आईएफएस नहीं हैं लेकिन छोटे पद से डीएफओ पर आसीन हो भरपूर कारगुजारी किए हैं इनके भी कारनामे लोग ऊपर भेज रहे हैं मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं होने से ये कुर्सी पर जमे बैठे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed