फिल्म अभिनेत्री और पूर्व आईपीएस की बेटी से करोड़ों का सोना बरामद।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
केंद्रीय जांच एजेंसी DRI ने बैंगलुरु एयरपोर्ट पर एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से ₹12.56 करोड़ का Gold ज़ब्त किया जिसे वो दुबई से तस्करी कर ला रही थी।


इसके बाद DRI ने महिला के घर पर छापा मार ₹2.06 करोड़ की ज्वैलरी और ₹2.67 करोड़ कैश भी ज़ब्त किया।
जांच एजेंसी DRI ने जिस महिला को ₹12.56 करोड़ के Gold के साथ गिरफ्तार किया था ,उसके बारे में जांच एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि वो साउथ की फिल्मों की अभिनेत्री है , इसके पिता के कर्नाटक कैडर के IPS अधिकारी है। फिलहाल औपचारिक तौर पर तफ्तीश जारी है ।इस बारे में जांच एजेंसी थोड़ी देर के बाद तमाम जानकारियों को साझा करेंगे।
DRI ने जिस महिला को ₹12.56 करोड़ के #Gold के साथ गिरफ्तार किया था उसका नाम राम्या राव है जो फ़िल्म एक्ट्रेस है। इसके पिता के रामचंद्र राव है जो 1993 बैच के कर्नाटक कैडर के IPS अधिकारी है।