
विदेशी अरबपति जॉर्ज सोरोस से जुड़े बैंगलोर के एक संस्था कनेक्शन मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED की बड़ी कार्रवाई।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
जांच एजेंसी ED द्वारा बैंगलोर सहित कई अन्य लोकेशन पर आज कर रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई।
US में रहने वाले अरबपति जॉर्ज सोरेस के ओपन सोसाइटी फाइंडेशन (OSF) से जुड़े मामले में की जा रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई।
कुछ राजनेताओं द्वारा लोकसभा में 9 दिसंबर को विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भारत को कथित तौर पर अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस जैसी ‘अंतरराष्ट्रीय ताकतों’ के साथ मिलीभगत का लगाया गया था आरोप।इस आरोप के साथ ही राजनैतिक सरगर्मी भी बढ़ गई थी।
भारत में पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान “ओपन सोसाइटी फाउंडेशन “नाम की संस्था द्वारा संदिग्ध फंडिंग का भी लगा था आरोप
इस संस्था द्वारा CAA से जुड़े विरोध प्रदर्शन के दौरान कई लोगों और संस्थाओं को भी फंडिंग देने का लगा था आरोप
“ओपन सोसाइटी फाउंडेशन द्वारा कई भारतीय NGO को फंडिंग करके देश के अंदर विरोधाभाषी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का भी लगा था आरोप।