जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्रालय खुद इस सर्च ऑपरेशन को कर रही है मॉनिटरिंग।
केंद्रीय जांच एजेंसी NIA/ED द्वारा अब तक कि सबसे बड़ी जॉइंट ऑपरेशन।
PFI संस्था से जुड़े वसीम को लिया गया हिरासत में।लखनऊ के इंद्रा नगर इलाके से लिया गया है हिरासत में।NIA के सूत्रों के हवाले से है खबर।
वहीं राजधानी दिल्ली से तीन संदिग्ध लोगों को किया गया है गिरफ्तार।
ED द्वारा दिल्ली के शाहीनबाग इलाके से PFI संस्था से जुड़े परवेज नाम के शख्स को किया गया गिरफ्तार।
चेन्नई,केरल में पीएफआई के लोगों ने एनआईए गो बैक के नारे भी लगाए। मगर एनआईए व ईडी के इस संयुक्त अभियान में एक चाक चौबंद व्यवस्था के तहत हुई कार्यवाही से पीएफआई के लोगों के होश उड़े हुए हैं।
एनआईए को टारगेट करने वाले अनीस अहमद को भी हिरासत में ले लिया गया है।