NIA source Details :

PFI और SDPI से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तस्वीरों और वीडियो का हुआ है खुलासा

पिछले कुछ दिनों पहले NIA की छापेमारी जब्त किया गया था PFI /SDPI से जुड़े कई साहित्य, पोस्टर ,तस्वीरों और वीडियो क्लिप को छापेमारी के दौरान जप्त किया गया था।इससे कई तथ्य जो सामने आ रहे हैं अब उसे लेकर एनआईए की जांच की दिशा आगे बढ़ रही है।

छापेमारी के दौरान जब्त की गई कई तस्वीरें और वीडियो है विवादास्पद।

दरअसल एनआईए व ईडी के विगत दिनों संयुक्त अभियान में पीएफआई के कई लोगों को एक साथ अलग अलग जगह से दबोचा गया था।इस दौरान कुछ वीडियो व तस्वीर भी अब एक नए विवाद को जन्म दे रहे हैं।

एसडीपीआई एक इस्लामिक युवा संगठन है जिसे पीएफआई का यूथ विंग कहा जाता है।

इस संगठन ने अचानक ही कई जगहों पर तेजी से अपनी पैठ बनाई ।दक्षिण भारत में भी ये बहुत सक्रिय है।कर्नाटक हिंसा में इसका नाम प्रमुखता से आया था,साथ ही कुछ विवादित गतिविधियों में भी।अब छापेमारी के बाद एक तस्वीर जो कि एक कार्यक्रम की है और इसमें तमिलनाडु पुलिस के भी कुछ लोग बकायदा वर्दी में शामिल हैं। इसे लेकर अब केंद्रीय एजेंसियां और भी अलर्ट होकर गहनता व सूक्ष्मता से जांच में लग गई हैं।

तमिलनाडु पुलिस SDPI के प्रोग्राम में शामिल

सूत्रों के मुताबिक ये प्रोग्राम देशभर में PFI/SDPI/CFI पर छापेमारी से कुछ दिन पहले किया गया था आयोजित

एक सवाल – जिस संगठन को बैन करने की मांग देशभर में उठ रही है,क्या पुलिस को इनका असली चेहरा नहीं पता था ?

जांच एजेंसियों द्वारा तमिलनाडु से भी PFI/SDPI के 10 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया था

सवाल ये भी है कि किसी राजनैतिक संगठन के मंच पर कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी शामिल नहीं हो सकता तो यहां एक साथ कुछ पुलिस वाले कैसे खड़े हैं और एक पुलिस वाला बकायदा किसी शपथ को लेते दिख रहा है।

बहरहाल तमिलनाडु सरकार को भी इस बात की पूरी जानकारी देकर कई तथ्यों को जुटाने की कवायद एजेंसियों ने शुरू कर दी है।

देखिए तस्वीर

By admin

You missed