देर रात से ही पीएफआई के सदस्यों की देश के अलग अलग 8 राज्यों से धरपकड़ फिर शुरू हुई है।
सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों एनआईए व ईडी के संयुक्त अभियान के बाद गिरफ़्तार किए गए पीएफआई के सदस्यों से कई अहम जानकारियां मिली हैं।
केंद्रीय एजेंसियों के इन्पुट पर राज्यों की पुलिस भी इन संदिग्धों की धरपकड़ में तेजी से भिड़ गई है।
देखिए मध्यप्रदेश में किसे कहां से गिरफ़्तार किया गया।
अभी तक पीएफआई के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
PFI के 3 सदस्यों को इंदौर से कस्टडी में लिया
भोपाल से भी एक व्यक्ति को पकड़ा
इंदौर से तौसीफ अहमद, यूसुफ मौलानी, दानिश गौरी को पुलिस ने पकड़ा
अब्दुल रउफ बेलिम को भोपाल से पकड़ा
इंदौर का ही रहने वाला है अब्दुल रउफ बेलिम
जिला बदर की कार्रवाई के बाद अब्दुल रउफ रहा था भोपाल में
PFI के चार सदस्यों से पूछताछ के बाद आज फिर बड़ी कार्रवाई
PFI को लेकर ATS की वेस्ट UP में फिर छापेमारी।मेरठ-बुलंदशहर से कई लोग कस्टडी में लिए, पूछताछ जारी।
वहीं आसाम में आसाम पुलिस की स्पेशल सेल ने पीएफआई के आठ कार्यकर्ताओ को गिरफ़्तार किया है। इसमें गिरफ़्तार होने वाले के नाम खुर्शीद आलम , शहीदुल इस्लाम,रूहुल अमीन , सदागरअली, सालेम एस्मीताह, रफ़ीकुल इस्लाम आशिक़इक़बालऔर अनीस अहमद हैं।
वहीं कर्नाटक में 45 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
गुजरात,मध्यप्रदेश,आसाम,कर्नाटक,यूपी,दिल्ली समेत 8 राज्यों में देर रात से कार्यवाही शुरू हुई है।
Delhi Breaking on PFI :
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के निज़ामुद्दीन और रोहिणी इलाके में आज हो रही है छापेमारी ।PFI संस्था से जुड़े लोगों के खिलाफ की जा रही है छापेमारी ।