मैनपाट में तेजी से अवैध कब्जे और बदलती डेमोग्राफी पर आरटीआई एक्टिविस्ट ने सरगुजा कमिश्नर को कई बिंदुओं पर लिखा पत्र।नेताओं और सरकारी अधिकारियों के नाम दर्ज ज़मीन का रिकॉर्ड सार्वजनिक हों।’पहल’ के खुलासे से बड़े षड्यंत्र का हो सकता है पर्दाफाश।जांच नहीं की तो उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की भी कही बात,देखिए चौंकाने वाली जानकारी की मांग का पत्र और वीडियो लिंक ‘पहल’ पर।
आलोक शुक्ल,संपादक पहल।खूबसूरत वादियों में बसा छत्तीसगढ़ का हिल स्टेशन मैनपाट सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है।मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है।लेकिन पर्यटन के मानचित्र पर…