सरगुजा के अंबिकापुर में आयुष्मान योजना में जमकर फर्जीवाड़ा।कुछ बड़े अस्पताल और कुछ डॉक्टर ऑटो चालकों व दलालों के साथ चला रहे बड़ा सिंडिकेट।प्रशासन बेसुध,नेताओं को आमजन की सुध नहीं।चौंकाने वाले पहलू ‘पहल’ पर।
अंबिकापुर,सरगुजा संभाग का सबसे बड़े शहर और ज़िले के मुख्यालय के तौर पर जाना जाता है।आदिवासी अंचल के सरगुजा में हर वर्ग के लोग रहते हैं।आज हम एक चौंकाने वाला…