छत्तीसगढ में वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा केंद्रीय जांच एजेंसियों के राडार पर।कांग्रेस ने भी इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।गोला फेंक और लंबी कूद को डिजिटल तकनीक से न नापकर मैनुअल नाप कर किया गया खेल?वन मंत्री को भी नहीं लगने दी भनक।
छत्तीसगढ में वन विभाग में वन रक्षक (,Forest Guard ) के लिए 1484 पद पर भर्ती निकाली जिसमें 4 लाख 32 हजार 841 लोगों ने भाग लिया, कडी मेहनत की…