अंबिकापुर में सभापति के लिए भाजपा को सरगुजा में स्थापित करने और पार्टी के लिए त्याग करने वाले दो परिवारों को संगठन देगा प्रमुखता या होगा कुछ और?आपातकाल में जेल जाकर भी पार्टी के लिए तन,मन,धन से समर्पित रहने वाले दो परिवार की कहानी।
अंबिकापुर नगर निगम में भाजपा एक दशक के बाद क़ाबिज़ हुई है।अब इसमें महापौर के तौर पर महिला प्रत्याशी मंजूषा भगत के चेहरे को बीजेपी ने सामने लाया।वहीं अब सभापति…