Lulu Group of malls owner Yusuff Ali and ED investigation Breaking:

यूएई के बेहद चर्चित कारोबारी को ईडी ने भेजा पूछताछ के लिए समन।

हिंदुस्तान के केरल में जन्मे व वर्तमान में लुल्लु ग्रुप के प्रमुख एम ए युसुफ अली को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।

लुल्लु माॅल्स का एक बड़ा और सर्वसुविधायुक्त माॅल लखनऊ में भी खुला जिसके बहुत चर्चे हुए थे।लखनऊ में इसे 11 एकड़ के विशाल भूभाग में 2000 करोड़ खर्च कर बनाया गया है।

युसुफ अली 1973 में अबू धावी चले गए थे।इनके 22 देशों में व्यापार की श्रृंखला है।अबू धावी में ये सबसे बड़े एनआरआई धनी व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं साथ ही धनी भारतीयों में भी इनका नाम शुमार हो चुका है।

कारोबारी एम. ए. यूसुफ अली को इसी महीने 16 मार्च को बुलाया गया है ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए

लाइफ मिशन घोटाला मामले में जांच एजेंसी ईडी करेगी पूछताछ। ये घोटाला भारत के केरल राज्य में हुआ और इसमें कई प्रमाण ऐसे हैं जो बड़े घोटाले की ओर संकेत कर रहे हैं।केरल के इस बहुचर्चित मामले में पहले ही कुछ पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा चुकी है।

देश-विदेश में यूसुफ अली और उनकी कंपनी लुलु मॉल्स (Lulu Malls ) का यूएई में की मल्टी चेन (Multi Chain of Malls in UAE ) स्थापित करने के लिए जाना जाता है

दुबई के बेहद चर्चित कारोबारी हैं एम.ए.यूसुफ अली ।

ईडी के सूत्र के मुताबिक एक मार्च को भी बुलाया गया था लुलु ग्रुप के प्रमुख यूसुफ अली को लेकिन नहीं आए थे ईडी दफ्तर

By admin

You missed