नितिन गडकरी का ट्वीट।

केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ के सरगुजा संभाग को बड़ी सौगात दी है।

सरगुजा व सूरजपुर ज़िलों में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर अंबिकापुर रामानुजगंज गढ़वा रोड के अंबिकापुर बाईपास के पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन मार्ग निर्माण के लिए 143.94 करोड़ रूपए की लागत के साथ स्वीकृति दी है।

नितिन गडकरी के काम हमेशा देश के विकास के ढांचे के लिए एक मील का पत्थर साबित हुए हैं।मगर सरगुजा संभाग के सुस्त जनप्रतिनिधियों ने नितिन गडकरी की योजनाओं का लाभ कभी खुलकर नहीं उठा पाया।

सूत्रों की मानें तो सरगुजा संभाग में अभी केंद्र सरकार की कई धमाकेदार घोषणायें और क्रियान्वयन बहुत जल्दी शुरू किए जायेंगे,इसका प्रत्यक्ष लाभ सरगुजावासियों को तो मिलेगा ही आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा को भी इसका फायदा मिलना तय है।

नितिन गडकरी स्वयं बोलते हैं कि मेरे विभाग में आप काम लाईए और पैसे की कोई कमी नहीं होने दूंगा इसके बावजूद सरगुजा संभाग के जनप्रतिनिधि अपनी अदूरदर्शिता और सुस्त रवैये के कारण कुछ बड़ा करवा पाने में नाकाम रहे हैं।बताया जा रहा है कि केंद्रीय संगठन के पास एक एक की रिपोर्ट मौजूद है और आगामी चुनाव के मद्देनज़र वो स्वयं इन क्षेत्रों में धमाकेदार घोषणा व क्रियान्वयन करने वाला है।

By admin

You missed