दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा से हालिया घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है —
जस्टिस यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य तत्काल प्रभाव से ले लिया गया है वापस

जांच पूरी होने तक न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे जस्टिस वर्मा
दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा ये लिया गया है ये एक बड़ा फैसला
पिछले कुछ दिनों पहले से जिस तरह से एक खबर बेहद चर्चा में है और जो आरोप लगा है कि दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने की जानकारी सामने आई थी ,उस मामले में उठे विवाद के बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि”हाल की घटनाओं को देखते हुए जस्टिस यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है।”
दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सोमवार को जारी एक परिपत्र में कहा गया कि हाल की घटनाओं के मद्देनजर, माननीय जज जस्टिस यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य अगले आदेश तक “तत्काल प्रभाव” से वापस ले लिया गया है।