बिहार में मुसलमानों के लिए – सौगात-ए-मोदी
बिहार चुनाव: मुस्लिम वोटर्स को साधने की तैयारी में बीजेपी, ईद के मौके पर ‘सौगात-ए-मोदी’ कैंपेन बीजेपी के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों में संपर्क कर 32 लाख गरीब मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ देंगे।

वहीं मोदी संघ के नववर्ष के कार्यक्रम में संघ के मुख्यालय नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी जायेंगे इसे लेकर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है साथ ही दूसरी ओर मोदी ईद के अवसर पर बिहार में “सौगात-ए-मोदी” चलाकर मुस्लिम समुदाय के वोटों पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
अब देखना ये है कि इस कैंपेन का क्या परिणाम सामने आता है क्योंकि भाजपा के कट्टर हिंदूवादी नेता गिरिराज सिंह की विचारधारा एकदम अलग है वहीं योगी आदित्य नाथ ने हाल ही में स्पष्ट कर दिया है कि “सत्ता रहे न रहे,मंदिर हमारे लिए महत्वपूर्ण।”
इससे स्पष्ट है कि भाजपा के अंदरखाने ही नरम और गरम दल के रूप में एक विभाजन साफ़ तौर पर देखा जा रहा है वहीं संघ ने भी तीन दिवसीय बैठक में कई संदेश स्पष्ट दे दिए हैं।
अब सबकी नज़र संघ के नववर्ष ( हिंदू नववर्ष ) के कार्यक्रम पर टिकी हुई हैं।
आलोक शुक्ल।