
ननकीराम कंवर ने तो पत्र में ‘दलाल’ शब्द तक लिख दिया है।
पूर्व गृह एवं वन मंत्री ननकी राम कंवर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष प्रेषित किया पत्र अंदरखाने छत्तीसगढ बीजेपी में भूचाल लाने जैसा है।



2004 से 2018 तक भाजपा शासन काल में जो निगम/मंडल में/प्राधिकरण में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे हैं उन्हें वर्तमान सरकार में कोई स्थान नहीं मिलना चाहिए ऐसा लिखकर ननकीराम कंवर ने बहुत स्पष्ट रूप में मोदी,शाह, बी एल संतोष और जेपी नड्डा को पत्र लिख डाला है।
उल्लेखनीय है कि कई पेशेवर लोग रायपुर समेत दिल्ली में भी नेताओं का पैर छूकर आशीर्वाद लेने का प्रयास कर रहे हैं जिससे अच्छे क्रीम माने जाने वाले निगम और मंडल में अपना स्थान तय कर सकें।
21 मार्च मुख्यमंत्री निवास….
22 मार्च प्रदेश भाजपा कार्यालय…
मे मैराथन बैठक हुई क्या इसमें निगम/मंडल/प्राधिकरण के नाम पर भी विचार किया गया जैसी की चर्चा है।
कई पेशेवर लोग मंत्रियों के, मुख्यमंत्री के और प्रदेश भाजपा कार्यालय में सक्रिय है उनको देखकर कार्यालय में ही है चर्चा है कि मेहनत करे मुर्गी और अंडा खाए फकीर।
पूर्व मंत्री के द्वारा प्रेषित चारों नेताओं के पत्र हम आपको दिखा रहे हैं।
इससे एक बात ये भी स्पष्ट है कि छत्तीसगढ में भाजपा के संगठन से भी कई लोग खुश नहीं हैं क्योंकि लगातार शिकायती पत्र ऊपर तक पहुँच रहे हैं।