
बिग ब्रेकिंग-छत्तीसगढ
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार में एक बड़ा आदेश निकाला गया है।
अब नगरीय निकाय में दिखेगा विष्णु सरकार का सुशासन,इसके तहत
अब गुप्त निविदा से मिलेगी मुक्ति।
10 लाख से अधिक के कार्यो की ऑनलाइन निविदा होगी।पहले 20 लाख तक के काम गुप्त निविदा में किए जाते थे लेकिन इस आदेश से अब पारदर्शिता लाने के लिए ये आदेश महत्वपूर्ण माना जा रहा है।