सीबीआई का कोलकाता अस्पताल मामले में बड़ा बयान
कोलकाता अस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता के साथ नहीं हुआ था — “सामूहिक दुष्कर्म” यानी नहीं हुआ था गैंगरेप
सीबीआई ने आज शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में कहा कि — कोलकाता स्थित आरजी कार अस्पताल कांड की पीड़िता के वो सामूहिक बलात्कार का मामला नहीं था,इस मामले में आगे की तफ्तीश जारी है
CBI की ओर से पेश डीएसजी ने जस्टिस तीर्थंकर घोष को बताया कि— केंद्रीय जांच एजेंसी CBI वर्तमान में घटना को कवर करने के लिए महत्वपूर्ण अपराध के बाद हुई घटनाओं में लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है।
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने– सीबीआई से स्पष्ट करने को कहा है कि क्या इस मामले को कभी सामूहिक दुष्कर्म के रूप में जांचा गया था।
पिछली सुनवाई में न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने सीबीआई से सवाल किया था कि अक्टूबर 2024 में चार्जशीट दाखिल करने के बाद से अब तक एजेंसी क्या कर रही है। उन्होंने पूछा कि क्या सीबीआई अब तक कोई पूरक चार्जशीट दाखिल कर पाई है, जिसमें बड़ी साजिश और साक्ष्य नष्ट करने के आरोपों की पुष्टि हो ??