एक्सीडेंट की घटना पश्चात ट्रांसपोर्टर की हत्या कारित करने की नीयत से मारपीट कर गंभीर चोट कारित करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की अग्रिम कार्यवाही की सूचना

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी संजय सिंह साकिन पुराना बस स्टैंड सूरजपुर द्वारा थाना गांधीनगर मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 28/03/25 के रात्रि करीब 10.15 बजे प्रार्थी अपने थार कार से रामानुजगंज नाका चौक तरफ जा रहा था रास्ते में शिवधारी कालोनी चौक के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही काले रंग की कार का चालक अपने कार को अचानक मोड़ दिया, प्रार्थी ब्रेक लगाया किन्तु कार के पिछले हिस्से में इसका कार टकरा गई। उसके बाद प्रार्थी रूककर देखने गया उसी समय कार का चालक वसीम कुरैशी, मोनू कुरैशी एवं उनके साथी कार से उतरकर प्रार्थी कों गंदी गंदी गाली गलौज कर हत्या करने की नियत से हाथ मुक्का, लात, लाठी से मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाये हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले मे थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 206/25 धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5), 109(1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।



⏩ दौरान विवेचना अब तक की जांच से यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी वसीम फिरोज और वसीम कुरैशी, अपने माता-पिता के साथ, हादसे के बाद अंबिकापुर शहर से फरार हो गए थे और बिलासपुर के मंगल चौक स्थित शुभम विहार कॉलोनी में अपनी बहन शाज़ली के घर पर ठहरे थे।पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए हैं, जिनमें यह स्पष्ट रूप से देखा गया है कि किया सेल्टोस (Kia Seltos) कार, जो वसीम कुरैशी के क़रीबी दोस्त और विश्वासपात्र नौशाद शमशाद मलिक (निवासी ब्रह्म रोड, अंबिकापुर) की थी, इस फरारी में इस्तेमाल की गई थी, आरोपियों को भगाने में नौशाद शमशाद मलिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही, क्योंकि उसने अपनी गाड़ी उपलब्ध कराई। वर्तमान में उसके दोनों मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ़ हैं, और खरसिया नाका स्थित उसकी दुकान व घर दोनों बंद हैं। पुलिस अभी भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी कर ली जायगी।