सरगुजा संभाग में भाजपा के नेताओं के अजीबोगरीब पोस्टर सामने आ रहे हैं।इसमें पूर्व गृहमंत्री और हाल ही में छत्तीसगढ वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा के इस पोस्टर में मोदी,शाह और नड्डा की फोटो खोजो और पहचानो का चुटीला व्यंग्य सोशल मीडिया पर चल रहा है।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में 2018 में भाजपा शून्य पर सिमट गई थी।
लेकिन भाजपा के नेता शायद अपनी करारी हार को इस कदर भूल चुके हैं कि कहना ही क्या?

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
इन नेताओं के पोस्टर जो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं उससे आज के डिजिटल युग में इनकी और भी फ़ज़ीहत होगी ये तय होते जा रहा है।
अभी सरगुजा से लेकर रायपुर तक पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के स्वागत का एक पोस्टर चर्चा में बना हुआ है।
दरअसल रामसेवक पैकरा को छत्तीसगढ़ वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है इस अवसर पर इनका एक पोस्टर चिपका जिसमें रामसेवक पैकरा और इनकी पत्नी,पुत्र की फोटो तो बड़ी है जबकि इस पोस्टर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तस्वीर छोटी है और सबसे बड़ी बात ये कि देश के प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की फोटो तो इतनी छोटी कि सोशल मीडिया पर और कुछ जगहों पर ये तक चल रहा है कि इस पोस्टर में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की फोटो खोजो और पहचानो तो जानें।
शीर्ष नेताओं की फोटो टिकट साइज में कर दी गई है जिससे भाजपाई ही कह रहे हैं कि ऐसे लोगों को पद दिए हैं तो अभी से देखें कि पार्टी में क्या चल रहा है।
ग़ौरतलब है कि परिवारवाद का विरोध करने वाली भाजपा के ऊपर सरगुजा संभाग में परिवारवाद को बढ़ावा देने का खुल्लम खुल्ला आरोप प्रत्यारोप लग रहा है।
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की पत्नी और बेटे दोनों जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े इसमें इनकी पत्नी हार गईं और बेटे ने जीत हासिल की थी जिसमें लोगों ने कटाक्ष किया था” कहीं ख़ुशी तो कहीं ग़म।”
अब सवाल ये कि एक परिवार से पूर्व मंत्री की पत्नी और बेटे दोनों को जिला पंचायत चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी गई वहीं अब रामसेवक पैकरा को पद देकर उपकृत किया गया इससे ये सवाल उठ रहे हैं कि भाजपा के अंदरखाने फिर वही स्थिति बन रही है जिसके कारण 2018 में पार्टी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरी ओर अन्य ज़मीनी कार्यकर्ताओं की इससे अभी से उपेक्षा हो रही है।
एक ने तो सोशल मीडिया पर यहाँ तक इशारों में लिख डाला कि यहाँ कांग्रेस आराम से घर बैठ कर ही इनकी आपसी नूरा कुश्ती का खेल देखते रहे उसे विरोध की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी । सही बात भी है क्योंकि ये आपस में ही इसी तरह के चक्कर में अपनी ही पार्टी की किरकिरी से बाज नहीं आयेंगे और जनता की नज़रों में फिर से सम्मान खोते दिखेंगे।

खोजो इसमें…?


प्रधानमंत्री भारत शासन/केंद्रीय गृहमंत्री/भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोटो कहां है….?
कितना बड़ा है…?
कुछ समझ आ रहा है विनोद….?इस तरह के संदेश अब सोशल मीडिया पर चल रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed