बाबा रामदेव को आज कडी फटकार लगाई गई है।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल

आज मंगलवार को बाबा रामदेव को दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘शरबत जिहाद’ के मामले में कड़ी फटकार लगाई और कहा है कि — रामदेव की इस बात का कोई बचाव नहीं है।
उच्च न्यायालय ने कहा है कि — इस बात ने अदालत की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है ,इसके साथ ही कहा है कि — इसकी कोई माफी नहीं है
बाबा रामदेव ने दिल्ली हाईकोर्ट में दी जानकारी
शरबत जिहाद वाला वीडियो सोशल मीडिया हटाया (pulling down the video.) गया
बाबा रामदेव ने एक कंपनी के शर्बत प्रोडक्ट के खिलाफ दिए थे विवादित टिप्पणी
सीनियर वकील राजीव नैयर पेश हुए थे बाबा रामदेव की कंपनी के तरफ से कोर्ट में पेश
शर्बत बनाने वाली कंपनी ने आरोप लगाए हैं कि — यह सांप्रदायिक विभाजन फैलाने का मामला है ,इसके साथ ही इसे नफरत भरे भाषण के जैसा बताया है।