भारत पाक सीमा से बड़ी ख़बर सामने आई है।
इसमें भारतीय अर्ध सैनिक बल का एक जवान पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में है।

Note: सिपाही का नाम है पी के साहू,जो मूल रूप से रहने वाले हैं हुबली, कोलकाता से।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
भारतीय अर्ध सैनिक बल BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच चल रही है आपस में बातचीत।कल BSF का एक सिपाही गलती से पाकिस्तान स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा के अंदर चला गया था ,उसके बाद कल पाकिस्तान रेंजर्स ने उसे ले लिया था हिरासत में जो फिलहाल है पाकिस्तान रेंजर्स के पास।सूत्र के मुताबिक BSF का सिपाही पंजाब के फिरोजपुर स्थित बॉर्डर एरिया के पास किसान घाट लोकेशन के आसपास फ्लैग मार्च
सूत्र के मुताबिक पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा हिरास्त में लिए गए BSF का जवान जिस यूनिट का हिस्सा है, वह कुछ दिन पहले ही यहां पर तैनात हुई है।अंतरराष्ट्रीय सीमा की पहचान नहीं होने के कारण जवान गलती से पाकिस्तान चला गया था।