छत्तीसगढ में EOW ने आज एक साथ कई अधिकारियों, सरकारी कर्मचारियों के यहां छापेमारी की है।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
ये छापेमारी भारत माला परियोजना में गड़बड़ी में की गई है। भारत माला प्रोजेक्ट गड़बड़ी मामले में करीब 18 से 20 अधिकारियों के चल रही है ये कार्यवाही
तहसीलदार, एसडीएम,पटवारी और राजस्व निरीक्षक समेत कई राजस्व विभाग के अधिकारियों के चल रही है छापे की कार्यवाही।
इसमें SDM निर्भय साहू और तात्कालिक तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के रायपुर स्थित घरों पर पहुंची है EOW की टीम।
रायपुर समेत अभनपुर,आरंग और दुर्ग, भिलाई में जारी है EOW की कार्रवाई।
इस बात की पुष्टि ईओडब्ल्यूके आई जी अमरेश मिश्रा ने ‘पहल’ से की है।