President appoints Justice BR Gavai:

जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ( Justice BR Gavai as the next Chief Justice of India ) देश के अगले मुख्य न्यायाधीश।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
राष्ट्रपति ने नियुक्ति को मंजूरी दी, 14 मई से पद संभालेंगे।13 मई को मौजूदा CJI संजीव खन्ना होने वाले हैं सेवानिवृत.. जस्टिस गवई देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश यानी CJI होंगे और अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले केवल दूसरे सीजेआई बनेंगे।इससे पहले न्यायमूर्ति के जी बालकृष्णन 2007 से 2010 तक देश के पहले एससी समुदाय से सीजेआई बने थे।